भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिजूका / तरुण भटनागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

साथी का यक़ीन था
कि
निष्प्राण है गोल मटका चेहरा
किसी ने बताया
 बेहद आश्वस्ति के साथ
कि
सिर्फ कालिख हैं
डराती आँखें
हाथों पर हाथ रख
आँखों से घूरते आँख
मित्र ने बताया
कि जो भय है
वह सिर्फ
बांस पर लिपटा भुस है
हमेशा याद था
की हम पंछी थे
पंख थे
आकाश था
उड़ान थी
इस तरह तय था
इन सब बातों का पता चल जाना।