भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिवाइयों का गठजोड़ / सुरेन्द्र रघुवंशी
Kavita Kosh से
ये जो अश्वमेघी घोड़ा जा रहा है व्यवस्था का
सम्वेदनाओं की धरती पर
कुचलते हुए मनुष्यता को
उसकी पूँछ पकड़कर घिसटते हुए
मानते रहो ख़ुद को सौभायशाली
इस ताक़तवर अश्व की टापों से उड़े
धूल के गुबार को अपनी आँखों में
आमन्त्रित करते हुए ख़ुशी मनाओ।
तुम्हें दर्ज़ होना है उनकी मान्यता और सहमतियों में
किसी ताम्र पत्र में अपना नाम अँकित कराने के लिए
गला फाड़कर जयघोष करो बारम्बार
और लीद उठाते हुए चलते रहो
मुझे इन सूखे खेतों की बढ़ती दरारों
और नँगे पाँवों की फटी विबाइयों का गठजोड़
अपनी और आकर्षित करते हुए
अपनी कहानी कहता है सविस्तार
जिसे मैं दुनिया को सुनाया करता हूँ