भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेबसी / शशि सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपने ढंग से
कुछ जिया नहीं मनचाहा सुख दुख पिया नहीं
पतझड़ हो या बरसात
झरती पत्तियों सा
जीवन जी लिया
कभी भी
अपनेपन को
अपने ही दुखों से
सी लिया।