भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेवजह / रेखा चमोली

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मारी जाती हैं
छिपकलियां
जब-जब आ जाती हैं नजर
घरों की दीवारों पर
घूमने लगती हैं निडर
उजाले में भी
पर तब तक कोई नहीं
छोड़ता उन्हें
जब तक रहती हैं वे
छिपी
कोनों-सिल्लियों के नीचे
आलमारियों के पीछे
करती हैं कम घर के कीड़े-मकोड़े
खा जाती हैं
मक्खियां, मच्छर, काकरोच।