भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ब्रेक अप पार्टी / ज्योति शर्मा
Kavita Kosh से
मेरी 16 की बेटी का जब पहला ब्रेक अप
हुआ तो उसने पार्टी दी
मेरा ब्रेकअप हुआ था तो मैं ढूँढती फिरती थी
नींद की गोलियाँ
दुनिया कितनी बदल गई है
मैं नहीं बदल सकी शायद
उसके बिना जीवन का सपना सम्भव ही नहीं था
मगर फिर भी शादी कीए बच्चा पैदा किया
उसे पढ़ाया और अब आ गई हूँ बड़े शहर
इतने दिनों बाद आज देना चाहती हूँ
ब्रेक अप पार्टी
ब्रेक अप के बरसों बाद
हमारे ज़माने में तो शादी का खाना ही होता था
ब्रेकअप पार्टी
सब टूटे दिलवाली औरतों को इकट्ठा करूँगी
और कहूँगी तुम शहज़ादियाँ हो
ग़ुलाम के बस की न थी