भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भरपूर दुआ दो / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीने की भरपूर दुआ दो,
या तो सजाये मौत सुना दो.

मेरे गीतों को स्वर दे दो,
या मेरी आवाज़ दबा दो.
 
सारी रात जगाओ मुझको,
या तुम गाकर गीत सुला दो.

अपने सिर-माथे बैठाओ,
या मुझको नज़रों से गिरा दो.

मुझसे कह दो घर मत आना,
या फिर अपने घर का पता दो.

तुम शमशीर चलाओ मुझ पर,
या नज़रों के तीर चला दो.

माँझी मेरी नाव डुबो दो,
या दरिया के पर लगा दो.