भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भेद / कविता कानन / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मन की बातें
मन मे रहें
यही है उचित।
बाहर आकर
बन जायेंगे
विभीषण
घर के भेदी ।
आँसू
अच्छे लगते हैं
आँखों के घर में ।
मत निकलने दो
उन्हें बाहर
कह देंगे
हर किसी से
मन के भेद।