भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भौंरा / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुनो सुनो भौंरा क्या गाता
फूल फूल पर यह मंडराता
है तो काले रंग का लेकिन
मधुर प्यार में है मदमाता
फूलों का रस इसको भाता
शूलों से भी कब घबराता
लो आया यह हट जाना तुम
नहीं पकड़ने को आना तुम
फूल फूल पर मंडरायेगा
नहीं पकड़ने को आना तुम
प्रेमी है सुन्दर फूलों का
गुन गुन करके गाना गाता