भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मधुर निशा / जयप्रकाश कर्दम
Kavita Kosh से
वर्षों के सूने तन-मन में कोई राग जगा जा
आयी मधुर निशा तू आ जा।
कितने सावन व्यर्थ गंवाए
कितने यूं मधुमास बिताए
कितना झेला ताप विरह का
कैसे, कितने स्वप्न सजाए
अंतर की सूखी बगिया में कोई फूल खिला जा।
आयी मधुर निशा तू आ जा।
मस्त चकौरी आज गगन में
खेल रही चंदा के संग में
मैं भी झूमूं आज मगन हो
रंग रंग जाऊं तेरे रंग में
सूने मन में मधुर प्रेम की दुनियां एक बसा जा।
आयी मधुर निशा तू आ जा।
शीतल मंद पवन बहता है
चुपके-चुपके कुछ कहता है
मचल-मचल जाता है फिर मन
वश में नहीं आज रहता है
बनकर मेघ आज अंतर के नील गगन पर छा जा।
आयी मधुर निशा तू आ जा।