भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मां: 7 / मीठेश निर्मोही
Kavita Kosh से
सींच अर सींच
अंतस री
ऊंडी सीरां
नदियां नै बेवड़ा
उंचाय
घूमर री
धमरोळां समदर में
गम जावै
थूं।