भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझको संदेश मिला है / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
मुझ को संदेश मिला है तुम्हारा
सोचा था चिंता क्या, भेजोगी
मन की लहरें लिपि मे रख दे दोगी
यह सब केवल भ्रम था
मुझ को आदेश मिला है नहीं तुम्हारा
पथ तो, यह दुनिया है, कितने ही है
रथ तो वैभव भावित कितने ही है
इस चरणों में बल है
मुझ को निर्देश मिला है नहीं तुम्हारा
(रचना-काल - 04-11-48)