भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुट्ठी और रंग / अनुराधा ओस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिस रोज मुझे लगने लगेगा
मेरी हथेलियों में दबा बीज उग आया हैं
कनेर का पेड़ बन
उस दिन एक इंच और बढ़ जाएगी
मुस्कान धरती की

जिस रोज मुझे लगने लगेगा
मेरी मुट्ठी में पानी का रंग कुछ ज्यादा फिरोजी है
उस दिन नदी के दर्रे भर देगा आँखो का पानी

'जिस दिन मुझे लगेगा मेरी हथेलियाँ किसी सोख्ते में बदल चुकीं हैं
उस दिन सदी के घाव को भर देंगे स्वप्नों के रंग से'
 
जिस दिन बुलबुल ने अपना घोंसला बनाया तुलसी के पेड़ पर
उस दिन प्रकृति महसूस करती है
धरती पर सबके लिए बची है छाँव कहीं॥