भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुम्बई / राजेश कमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

एक करोड़ की आबादी
चालीस लाख झुग्गियों में
और
दस लाख फूटपाथ पर
याने
आधी जिंदगियाँ फाकेहाली में
और
इसी शहर में
कुछ ऐसे रहनुमा भी है
जिनके फ़क़त एक रात का खर्च
फुटपथियों की ज़िन्दगी भर की कमाई
कोई बताए
आखिर किसने लिखा है
इस देश की आर्थिक राजधानी का अर्थशास्त्र