भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुस्काओ तो / सुरेश विमल
Kavita Kosh से
मुस्काओ तो ज़रा भैंस जी
बीन बजाएँ हम तुम नाचो
ठुम्मक ठुम ता थईं था
पैरों में बाँधों जो घुंघरू
तो फिर हैं कहने ही क्या।
भरो एक आलाप मधुर
फिर चरना चारा हरा भैंस जी।
सात रंगों में डुबो तूलिका
रंग दे यदि हम देह तुम्हारी
काला अक्षर तुम्हें कहे फिर
जो भी होगा निरा अनाड़ी।
खूब नहाओ लेकिन पहले
पोखर जल से भरा भैंस जी।