भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी जिन्दगी / ईशान पथिक
Kavita Kosh से
हाँ नही बस देती है इनकार मेरी ज़िन्दगी
फूल मांगूं देती है बस खार मेरी ज़िन्दगी
कुछ नही बस चंद बरसों ही है गुज़री उम्र यह
फिर भी लग रही है मुझको भार मेरी ज़िन्दगी
हूँ कांच का मैं आईना सब देखते हँस कर मुझे
फिर टूटती छन्नाक से हर बार मेरी ज़िन्दगी
नफरतों की आंधियों में दीप सा जलता रहा
मांगती है चाहती है प्यार मेरी ज़िन्दगी
ना तो ये करती है कुछ ना ही सुनती है मेरी
बन गयी ज्यों देखिए सरकार मेरी ज़िन्दगी
सांस भी लेता हूँ तो है काटती पल पल मुझे
खंजरों पर लेटा हूँ है धार मेरी ज़िन्दगी
जोरकर सपनों को अपने था बनाया इक सितार
और बन बैठी है टूटी तार मेरी ज़िन्दगी
ढूंढता हूँ ज़िन्दगी की अब कहानी ऐ "पथिक"
कब तलक बनकर रहे अखबार मेरी ज़िन्दगी