भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे हमसफर / निवेदिता
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
जख्म जितने थे
सब हरे हुए
दर्द इतना है
पर कोई चारागर नहीं
दिल के कत्लगाह में
कत्ल होने को तैयार बैठे रहे हम
दर्द-ए पिन्हां थे
पर कह न सके
तेग-ए इश्क से घायल हम दोनों
कौन किसका जख्म भरे ए दिल
जिस्म दहकता लावा बन
सुलगता रहा
आंसुओं से लिपटी रात
भींगती रही
रंग-बेरंग हुई
ख्वाब-बेख्वाब हुए
दिल –ए- गमदीद की
कौन फिक्र करे
ए दिल अब कोई हमसफीर नहीं