भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं जल रहा हूँ / महेंद्रसिंह जाडेजा
Kavita Kosh से
मुझे बुझाओ
मै जल रहा हूँ ।
मेरा रोम-रोम जल रहा है ।
मुझे मेरी हड्डी,चमड़ी,मांस,
खून की गंध आ रही है ।
मुझे बुझाओ।
समय के जंगल में
लग गई है आग
और चारों तरफ़ है अंधेरा,
और चारों तरफ़ है धुआँ,
और चारों तरफ़ है
हाहाकार की प्रतिध्वनि ।
मुझे बुझाओ
मैं जल रहा हूँ....
मूल गुजराती भाषा से अनुवाद : क्रान्ति