भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं तटीय सुंदरी / अनिमा दास
Kavita Kosh से
मैं तटीय सुंदरी !अनिंद्य अलकनंदा
अनंत कल्पनाओं की
मैं सुरभि सुगंधा!
स्वप्न मोहिनी, प्रणय निवेदिता
मैं अनन्या अर्पिता
ओढ़ दामिनी, सुरवाहिनी समर्पिता
अस्तमित स्वर्णाभ अरुणा
मैं तटीय सुंदरी ! ललित स्वच्छ वरुणा
अलक- अलक, ज्वार सँवारुँ।
भर अंजन नयन, नित्य अंभ लहर निहारूँ।
कंचन किरच तनु,
कृष्ण सघन दृगंबु, अवनि कणिका
मैं तटीय सुंदरी ! कोमल कुमारिका
अधरों में व्यथाएँ, सिक्त आशाएँ।
तरंगिणी मैं सागर प्रेयसी!
संतृप्त सागरिका ! तिरोहित गगन,
उदधि उपांत, मग्न मुग्धा
मैं तटीय सुंदरी !
अंबुधि अभिसारिका !
-0-