भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं भी गाऊँगा गाना / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
मम्मी-मम्मी, मन करता है,
गाऊँ मैं भी ऐसा गाना!
जैसे झरना झर-झर झरता
कुहक-कुहककर गाती चिड़ियाँ,
जैसे हँसते फूल, तितलियाँ
कल-कल, कल-कल गाती नदियाँ!
ऐसे ही मम्मी, मैं भी तो
गा सकता हूँ मीठा गाना,
मेरा गाना ऐसा होगा
सीखें जिससे सब मुसकाना।