भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मौलिकता / हरीश बी० शर्मा
Kavita Kosh से
संभावनाएं
सत्यकथाएं बनना चाहती हैं
बढ़ाती है उस ओर कदम
लांघने को होती हैं
अपनी देहरी
हो जाता है
निजत्व का एहसास
संभावनाएं
नहीं छोड़ पाती अपनी मौलिकता।
आशंकाएं सच हो जाती हैं
संभावनाएं, मखौल बन जाती हैं।