भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह खिलदंड़ मन / विमल राजस्थानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह जगत की धूप-छाया
यह खिलंदड़ मन
इन्द्रधनुषी रंग में निखरा
जटिल जीवन
कौंधती चिनगारियाँ,
आकाश के तारे
भोर की किरणें-निशा-के
आ गयीं द्वारे
बादलों में खो गया लो
ज्योति का अम्बार
पी गया नभ पौ फटे ही
चाँद की मधु-धार
कौंधती विद्युत कड़ककर,
गरज उमड़े मेघ
तृषित धरती के हृदय में
भर रहे उद्वेग
और होना चाहते शीतल-
पुलक हिम शैल
धुल निखरने को प्रतीक्षित
चीड़-वन की गैल
झर रहे पीतभा पत्रों से
सुरीले स्वन
खेलता, अठखेलियाँ करता
खिलदंड़ मन।