भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

याद / कमलकांत सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन के घोर
निराशामय क्षण में
मुझको
तुम कर लेना याद
सारे दुख मिट जाएँगे,
सब संकट टल जाएँगे,

अंधियारों के द्वारों पर
मेरा प्यार
ज्योति जलायेगा,
शूलों वाली
राहों में
मेरा प्यार सुमन सजायेगा।

जब भी
आंखों में आंसू आ जाएँ
मुझको, तुम कर लेना याद
सारे दर्द कुम्हलाएँगे,
सब आंसू मुस्काएँगे।

जीवन के घोर
हताशामय क्षण में
मुझको, तुम कर लेना याद
सारे घन छँट जाएँगे
सब बादलटल जाएँगे।