भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रामदुलारे की दुल्हनियाँ / धीरज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
घर से शहर,शहर से घर को
आना जाना सीख गयी है।
रामदुलारे की दुल्हनियाँ
फोन चलाना सीख गयी है।
व्हाट्सऐप पर घड़ी घड़ी वह
नइहर में बतियाती है !
लकड़ी कंडे की अब जहमत
बिल्कुल नहीं उठाती है !
मरे खपे चूल्हे में कब तक ?
गैस जलाना सीख गयी है।
सीधी सादी गाय नहीं वह
जो केवल रम्भाती है !
अधिकारों के लिए आजकल
बिना झिझक लड़ जाती है !
सरकारी सुविधाओं का अब
लाभ उठाना सीख गयी है।
छोड़ पुरानी लीक रोज वह
राहें नयी बनाती है !
कजरी, सोहर और लचारी
फिल्मी धुन पर गाती है !
जेठ, जिठानी, सास,ननद पर
धाक जमाना सीख गई है।
बरसे सावन जेठ तपे या
माघ पूस का जाड़ा ह़ो !
या फिर घोर संकटों ने मुख
सम्मुख उसके फाड़ा हो !
बीच भँवर में फँसी नाव को
पार लगाना सीख गयी है।