भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रामपुर / मनीषा जैन
Kavita Kosh से
					
										
					
					रामपुर की एक
भादों भरी दोपहर में
जब पेड़ भी गर्मी से
बिलबिला रहे थे
कुछ बच्चों को दे रहे थे छाँव
जलती हुई धरती पर 
नगें पांव 
ऐडी व अंगूठे के बल 
चलता हुआ
भाई आता है घर
चुन्नी संभालती बहन
पानी का गिलास थमा देती है उसे
दोनों मुस्काते हैं
एक दूसरे की आँखों में
बस सिर पर हाथ धर देता है भाई।
 
	
	

