भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लंच बॉक्स / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झटपट-झटपट, झटपट मम्मी
लंच बॉक्स कर दो तैयार,
इसमें रखना आलू-पूरी
रसगुल्ले भी रखना चार।
थोड़ा पापड़ भी रख देना,
रखना इसमें जरा अचार।
फिर आएगा खूब मजा जब
मैं खाऊँगा बढ़िया लंच,
आकर पास सभी देखेंगे,
दिखलाऊँगा बढ़िया लंच!