भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लगते तो नहीं / विष्णु नागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कई बार लोग मुझी से पूछते हैं
कि क्या आप
विष्णु नागर हो

जब मैं कहता हूँ कि हाँ हूँ
तो वे कहते हैं कि लेकिन लगते तो नहीं

और वे भीड़ में
विष्णु नागर को ढूँढने आगे बढ़ जाते हैं।