भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लाल टमाटर / निरंकार देव सेवक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लाल टमाटर-लाल टमाटर,
मैं तो तुमको खाऊँगा,
रुक जाओ, मैं थोड़े दिन में
और बड़ा हो जाऊँगा ।
 
लाल टमाटर-लाल टमाटर,
मुझको भूख लगी भारी,
भूख लगी है तो तुम खा लो-
ये गाजर-मूली सारी ।

लाल टमाटर-लाल टमाटर,
मुझको तो तुम भाते हो,
जो तुमको भाता है भैया,
उसको क्यों खा जाते हो ?

लाल टमाटर-लाल टमाटर,
अच्छा तुम्हे न खाऊँगा,
मगर तोड़कर डाली पर से
अपने घर ले जाऊँगा ।