भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लिख दें नई कहानी / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
नए साल में नया-नया सब
भूलें बात पुरानी,
फूल-फूल, पत्ते-पत्ते पर
लिख दें नई कहानी!
नए साल में हो खुशियों का
एक अनोखा मेला,
सब हँसते हों, उन्हें हँसाता
जोकर मैं अलबेला!
नए साल में पापा लाना
ढेर-ढेर गुब्बारे,
बैठ उन्हीं पर छू लूँगा मैं
आसमान के तारे।