लेखन / चार्ल्स बुकोवस्की / प्रिय दर्शन
अक्सर यह अकेली चीज़
होता है
तुम्हारे और
असंभाव्यता के बीच ।
न शराब
न औरत की मोहब्बत
न दौलत
उसकी बराबरी
कर सकती है ।
तुम्हें कोई नहीं
बचा सकता
लेखन
के सिवा ।
यह दीवारों को
गिरने से
रोकता है
झुण्ड को
क़रीब आने से ।
ये अन्धेरे को
उड़ा देता है ।
लेखन असली
मनश्चिकित्सक है
सभी ईश्वरों से
दयालु ईश्वर ।
लेखन मृत्यु का
पीछा करता है
यह छोड़ना
नहीं जानता ।
और लेखन
अपने आप पर
हंसता है
तकलीफ़ पर ।
यह अन्तिम
उम्मीद है
अन्तिम व्याख्या ।
बस,
यही है यह ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : प्रिय दर्शन
लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
Charles Bukowski
Writing
Often it is the only
thing
between you and
impossibility.
no drink,
no woman's love,
no wealth
can
match it.
nothing can save
you
except
writing.
it keeps the walls
from
failing.
the hordes from
closing in.
it blasts the
darkness.
writing is the
ultimate
psychiatrist,
the kindliest
god of all the
gods.
writing stalks
death.
it knows no
quit.
and writing
laughs
at itself,
at pain.
it is the last
expectation,
the last
explanation.
that's
what it
is.