भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लौह हथौड़ा हाथ ले / अनुराधा पाण्डेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लौह हथौड़ा हाथ ले, करती चोट कठोर।
चरित "निराला" ने गढ़ा, फैला यश चहुँओर॥

फैला यश चहुँओर, स्वेद से सनी यौवना।
कर्म निरत मुख मौन, क्रिया की सुगढ़ व्यंजना॥

कहती "अनु" अनुतप्त, भूख ने पत्थर तोड़ा।
लेकर कोमल हाथ, नार ने लौह हथौड़ा॥