भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वरेण्य / सुरेन्द्र डी सोनी
Kavita Kosh से
बीस बरस तक
गर्म रेत पर सुलाकर
ठूँसते रहे
अपना जिस्म मुझमें -
अब कहते हो
कि मैं रेगिस्तान हूँ...
राख होने तक
झेलूँगी तुम्हें...
मैंने तुम्हारा वरण किया है
तुम्हारे झूठ का नहीं !