भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वर्धमान लोकल / भास्कर चौधुरी
Kavita Kosh से
वर्धमान लोकल
सात बजकर सात मिनट पर हावड़ा से छूटता है
छूटते ही सर से पाँव तक
‘बंगाल’ हो जाता है।।