भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वह / शम्भु बादल
Kavita Kosh से
वह पत्थर पूजता है
मोम नहीं
इसलिए कि अन्दर का मोम
पिघले नहीं
पत्थर बने
वह निराकार मानता है
रूप नहीं
इसलिए कि असली रूप
दिखे नहीं
अदृश्य बने
और वह
शिकार खेलता रहे
इसी वन में