भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वह मैदान के किनारे / उदयन वाजपेयी
Kavita Kosh से
वह मैदान के किनारे
सखियों के साथ बैठी है
उसका एक हाथ उसके बालों को
चुपचाप सँवार रहा है, दूसरे से
घास पर ओस की तरह
निरन्तर टपक रहा है एक विस्मृत स्पर्श
वह रास में डूबती है
उभरती है आँसुओं में