भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वह लड़की-2 / रामकृष्‍ण पांडेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सबों की ख़ुशी के लिए
गाया करती है वह लड़की

जब वह गाया करती है
बच्चे उसे घेर लेते हैं
उसकी आवाज़ में आवाज़ मिलते हैं
उसके साथ-साथ गाते हैं
वह भी उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाती है
वह भी उनके साथ-साथ गाती है
सभी एक साथ झूम-झूम के गाते हैं
गाते हुए सब के सब
तन्मय हो जाते हैं

जब वह गाया करती है
नौजवान उसे घेर लेते हैं
उसकी आवाज़ में आवाज़ मिलाते हैं
उसके साथ-साथ गाते हैं
वह भी उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाती है
वह भी उनके साथ-साथ गाती है
सभी एक साथ झूम-झूम के गाते हैं
गाते हुए सब के सब तन्मय हो जाते हैं

सिर्फ़ बूढ़े
गाते, झूमते देखते हैं
नौजवानों और बच्चों को उसके साथ
उन्हें गाते-झूमते देखकर
सब के सब तन्मय हो जाते हैं
सबों की ख़ुशी के लिए
गाया करती है वह लड़की