भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वागीशा / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
यदि अकेले
बैठ पेड़ पे
मिले तुम्हें गाने को-
गाना!
गाना तो वागीशा है
यह मत कहना,
जंगल में नाचा मोर
भला तो क्या नाचा?
वह नाच रहा
जिसको दिखलाने
देखो तो, वह नाच रहा है
संग-संग
हो आँख उसी के
पंख-पंख में