भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विरह की आग / नीरज दइया
Kavita Kosh से
विरह की आग
नहीं बुझती
किसी जल से ।
भीतर के जल से
जलती-जलाती है....
ऐसे राख हुआ जाता हूं मैं
मत छूना मुझे!
छूने पर
टूट जाएगा भ्रम
अब मैं मैं नहीं हूं
है स्मृति मेरी....
मैं भीतर ही भीतर
ढेर हो चुका हूं.....