भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो लड़की-2 / अनिल सरकार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक दोपहर लड़की आई,
हाथों में एक फूल,
आँखों में बारिश और आँसुओं का पारावार,
होंठों पर झड़े हुए बकुल की सुगंध !
एक वृक्ष की तरह वह स्थिर थी,
आकाश की तरह परिव्याŒप्त,
नदी की तरह निर्बंध ।

वो एक बेटी और माँ थी,
फिर भी बातें करती थी
प्रगतिशील स्त्रियों की
जो आकाश होना चाहतीं,
पक्षी होना चाहतीं,
प्रेमिका होना चाहतीं,
होना चाहतीं
चाँदनी रात-सी मदिर !
  
मूल बंगला से अनुवाद : चंद्रिमा मजूमदार और अनामिका