भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संवाद-शिखर / प्रवीण कुमार अंशुमान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

संवाद-शिखर पर
होकर विन्यस्त,
कभी न होता हो
जिसका सूरज अस्त;

जो हर रोज़ नए
अभियान पे रहता,
राष्ट्रहित की बातें जो
सदा-सदा ही कहता;

जिसकी प्रत्यंचा पर
हर पल होकर सवार,
शब्द प्रकट करते हैं
प्रतिक्षण ही जिसका आभार;

रण में जिसकी
देखो, हुँकार मची है,
तर्कों में जिसने
सदा ही सच्ची बात रची है;

हम सबके बीच में आकर
बता गए जो सहर्ष ही आज,
शब्दों की माला में गूँथकर
निज हर्षित होने का राज;

उस मनोयोग के स्वामी को
करता हूँ मैं हर पल प्रणाम,
जिनके शब्दों में आविष्ट होकर
आज सजी हम सबकी शाम ।