भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सपनों का एक गांव / राजीव रंजन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

मेरे सपनों का एक गाँव हो।
बरगद सा जीवन में मेरे छाँव हो।
चंचल जिंदगी का बस वहीं ठाँव हो।
मेरे गाँव की मिट्टी ऐसी जिसमें,
खिलता चहुँओर प्रेम का फूल हो।
अहिल्या को तारने वाली
श्री राम के चरणों की धूल हो।
गाँव में सबका ऐसा घर हो।
माँ के आँचल सा एक ही छत हो।
और उसमें भरा सिर्फ प्यार हो।
बीच में नफरत की न कोई दीवार हो।
मौसम पर सबका एक ही सा अधिकार हो।
पतझड़ में न मुरझाए कोई कली,
हर उपवन में छाया बस बसंत-बहार हो।
मलयानिल के झोकें का यहाँ न व्यापार हो।
सुरभि से गाँव का हर घर गुलजार हो।
हर-आँगन में पावन गंगा की
निर्मल-अविरल जलधार हो।
भागीरथ न अब और लाचार हो।
हर जीवन की गंगा का उद्धार हो।
धर-धर में भागीरथ का अवतार हो।
जिंदगी में न किसी के अंधेरा हो।
जीवन में खुशियों का सबेरा हो।
हर शाख पर सोन चिड़िया का बसेरा हो।
मेरे गाँव की मिट्टी ऐसी जिसमें,
खिलता चहुँओर प्रेम का फूल हो।
अहिल्या को तारने वाली
श्री राम के चरणों की धूल हो।