भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साक्षात्कार / रमेश कौशिक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


सत्य
दिन में नहीं
रात के अंधेरे में उभरता है
निपट नंगा
दिखाई न भी दे
तब भी
उसकी उष्मा तपाती है
ठीक ऐसे ही
जैसे सुरा या सुन्दरी की

सत्य सिंह है
जो अपने नख-दन्त
किसी को उधार नहीं देता

इसलिए मुसकरा कर
टालने की कोशिश मूर्खता है

घृणा का हथियार
उसके सामने बेकार
केवल एक ही विकल्प है
साक्षात्कार