भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुनी-सुनाई / केशव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम सुनी सुनाई पर
यकीन नहीं करते
कहते हैं सभी फिर भी
यकीन करते हैं
सुनी-सुनाई पर ही
सुन-सुनकर
अनसुना करना
हमारी आदत है
क्या इसीलिए होते हैं कान !

कान न होते
तो भी क्या सुनते हम
सुनकर कैसे
अनसुना करते हम।