भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुबह खुली तो / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुबह खुली
तो खिड़की में से
झुक आई है डाल
अपने पर फूल खिलाए -
सहारे पर जिसके
आ सकता है कोई साँप कभी अन्दर

इसे खुला ही रहने दूँ
या फिर कर दूँ बन्द।