भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुरेन्द्र रघुवंशी / परिचय
Kavita Kosh से
जन्मतिथि - 2अप्रैल 1972 जन्मस्थान गनिहारी,अशोकनगर(ग्वालियर) मध्य प्रदेश । कविता संकलन - जमीन जितना मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित । दूसरा कविता संकलन शीघ्र प्रकाश्य । देश की प्रमुख समकालीन पत्रिकाओं में कविताओं का प्रकाशन । आकाशवाणी और दूरदर्शन से काव्यपाठ सामाजिक सरोकारों के विभिन्न विषयों पर विभिन्न मंचों से व्याख्यान । कर्मचारी एवं कृषक आन्दोलन का नेतृत्व । मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक पद पर कार्यरत रेखाचित्रों पर भी काम । संपर्क - महात्मा बाड़े के पीछे , टीचर्स कॉलोनी अशोक नगर मध्य प्रदेश 473331 मोबाइल- 09926625886