भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सोचते ही / सतीश कुमार सिंह
Kavita Kosh से
यह सोचते ही कि
वह नहीं आएगा अब
इंतजार की उत्कंठा ख़त्म हो गई।
यह सोचते ही कि
आज बादल बरसेंगे ज़रूर
भीतर हरिया गया बहुत कुछ।
यह सोचते ही
कि रोपूंगा गमले में
मधुमालती के पौधे
मेरे बगीचे में फूलों से लदी
रातरानी बिहँस उठी।
यह सोचते ही कि
सर्दी बढ़ गईं है इस बार
दांत किटकिटाने लगे
ठिठुरने लगी उंगलियाँ।
सोचते सोचते कितना कुछ
होता है महसूस
कितना कुछ घट जाता आसपास
सोचते सोचते।