भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हरदम एक अहसास / प्रज्ञा रावत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शोरगुल से भरी
बजबजाते रिश्तों के
तानों-बानों में उलझी
लगभग बदसूरत-सी
होती जाती दुनिया में
इतनी गुज़र-बसर है इन दिनों
कि उकताने लगती हूँ

हरदम एक अहसास
पीछा करता है कि
कभी कोई तो आवाज़
आए मुझ तक
जिसका नाम आवाज़ ना हो
और समा जाए मेरे भीतर
कोई हवा
निर्बाध!

उड़ा ले जाए जबर्दस्ती
इस जगह से
जहाँ भागते-भागते लगभग
मरने लगी हूँ

यक़ीन मानो
कुछ देर ही सही
उड़ जाऊँगी मैं
ये क्या ज़िन्दगी से
कुछ ज़्यादा माँगना हुआ!