भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हे खड़िआं थी सिरस तलै / हरियाणवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हे खड़िआं थी सिरस तलै मेरे सिर गोबर की हेलां
हे वै आवें थे च्यार जणे वे संझा मेरे बीरे
हे मैं भाजूं थी मिलण जुलण मेरा टूट्या नोसर हारा
रे तौं चुगदे रे चिड़ी चिड़कले कित ते आया बनजारा
हे आगम तै आए चिड़ि चिड़कले पाछम तै बनजारा
हे खड़ियां थी सिरस तलै मेरे सिर गोबर की हेलां