भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

होती रहती मनमानी है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

होती रहती मनमानी है
दुनियाँ फिर भी अनजानी है

है कानून नियम सब झूठे
बात हुई सब बेमानी है

लिखी हुई है जो ग्रंथों में
वे बातें किसने मानी है

दुनियाँ एक सफ़ारी जैसी
हर इक मानव सैलानी हैं

बिना नियम चलती सरकारें
होती बेहद हैरानी है