Last modified on 20 फ़रवरी 2017, at 12:05

श्रीप्रसाद

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:05, 20 फ़रवरी 2017 का अवतरण

श्रीप्रसाद
Shriprasad.jpg
जन्म 05 जनवरी 1932
निधन 12 अक्तूबर 2012
उपनाम
जन्म स्थान पराना गांव, आगरा, उत्तर प्रदेश, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
मेरा साथी घोड़ा, खिड़की से सूरज, आ री कोयल, अक्कड़ बक्कड़ का नगर, चिड़ियाघर की सैर, फूलों के गीत, तक तक धिन, झिलमिल तारे, खेलो और गाओ, गुड़िया की शादी, आँगन के फूल, भारतगीत, गीत बचपन के
विविध
प्रख्यात बाल साहित्यकार। बच्चों के लिए 500 से अधिक कहानियों व 5000 से अधिक कविताओं व नाटकों का सृजन किया। बाल साहित्य भारती सम्मान (1995) सहित अनेकों सम्मानों व पुरस्कारों से विभूषित।
जीवन परिचय
श्रीप्रसाद / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

पुस्तकें

बाल कविताएँ