Last modified on 5 अप्रैल 2018, at 04:38

शेल सिल्वरस्टीन

शेल सिल्वरस्टीन
Shel Silverstein-.jpg
जन्म 25 सितम्बर 1930
निधन 10 मई 1999
उपनाम Shel Silverstein
जन्म स्थान शिकागो, इल्लीनोयस, अमरीका
कुछ प्रमुख कृतियाँ
विविध
बालगीतों, बाल पुस्तकों और गायन गीतों के कवि। प्रसिद्ध कार्टून चित्रकार। अनेक फ़िल्मों में संगीत दिया। अनेक फ़िल्मों की पटकथाएँ लिखीं। अनेक कामदी नाटकों को प्रस्तुत किया। गैमी एवार्ड (1970)
जीवन परिचय
शेल सिल्वरस्टीन / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ